IND VS ENG: एजबेस्टन में सबसे बड़ा रन चेज कितना है? भारत को जीतने के लिए कम से कम बनाने होंगे इतने रन

by Carbonmedia
()

Highest Successful Run Chase In Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन चाय तक भारतीय टीम की लीड दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 500 के करीब पहुंच गई है. भारतीय टीम के हाथ में अभी भी 6 विकेट बचे हुए हैं. भारतीय टीम चाहेगी कि वो कम से कम दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 600 रनों की बढ़त हासिल कर ले, जिससे भारत की हार लगभग नामुमकिन हो जाए. इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए अब इतिहास रचना होगा. एजबेस्टन के मैदान पर अब तक इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है.
बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बना दिए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 407 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम को पहली पारी से 180 रनों की बढ़त मिल गई थी. 
एजबेस्टन में सबसे बड़ा रन चेज
एजबेस्टन के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज इंग्लैंड ने किया है. इंग्लैंड ने ये कारनामा साल 2022 में भारत के खिलाफ किया था. इंग्लैंड ने 378 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया था.
भारतीय टीम को अगर ये मैच जीतना है तो कम से कम उसे 600 के आस-पास की लीड हासिल करनी होगी, क्योंकि एजबेस्टन की पिच अभी भी ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वो इंग्लैंड को इतना बड़ा लक्ष्य दें, जिसे इंग्लैंड को एक दिन में हासिल करना मुश्किल हो जाए.
चौथे दिन चाय तक भारत का स्कोर 304/4
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन चाय तक भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 304 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 100 रन पर और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम की दूसरी पारी में अब तक कुल बढ़त 484 रनों की हो गई है.
यह भी पढ़ें-  भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है बड़ी वजह?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment