वाशिंगटन सुंदर के पिता ने आरोप लगाया कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनके बेटे को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी को निरंतर मौके दिए जाते हैं लेकिन वाशिंगटन के साथ ऐसा नहीं होता. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में भारतीय ऑलराउंडर के पिता एम सुंदर ने कहा कि हैरानी हुई कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें नहीं चुना गया.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी, ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक था. सुंदर के पिता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “वाशिंगटन लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन लोग उसके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और भूल जाते हैं. उनके बेटे को छोड़कर दूसरे खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं. जैसे उन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवे नंबर पर आकर खेला, उन्हें लगातार 5 से 10 मौके लगातार मिलने चाहिए. आश्चर्यजनक रूप से मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया.”
वाशिंगटन सुंदर को 1-2 मैच में फेल होने पर बाहर कर दिया जाता है
एम सुंदर ने आगे कहा, “एक-दो मैच में भी फेल होने पर मेरे बेटे को टीम से बाहर कर दिया जाता है, यह उचित नहीं है. वाशिंगटन ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में टर्निंग पिच पर नाबाद 85 रन और उसी साल अहमदाबाद में उसी टीम के खिलाफ नाबाद 96 रन बनाए थे. अगर ये दोनों पारियां शतक में बदल जातीं, तब भी उसे टीम से बाहर कर दिया जाता.”
उनके पिता ने आगे कहा, “अपना पहला विदेशी दौरा होने के बाद भी मेरा बेटा बहुत किफायती रहा. IPL के अगले संस्करण में, उसके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, उसे लगातार 11 मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. क्या आप उसकी मानसिकता के बारे में सोच सकते हैं? वाशिंगटन ने IPL 2022 सीज़न के दौरान SRH के लिए अपने पहले मैच में 14 गेंदों में 40 रन बनाए, अगले मैच में उसे छठे नंबर पर भेजा गया.”
गुजरात टाइटंस पर भी भड़के
वाशिंगटन सुंदर के पिता ने कहा, “यहाँ तक कि उनकी मौजूदा IPL टीम (गुजरात टाइटंस) भी उन्हें नियमित मौके नहीं देती. उन्होंने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। देखिए, राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल को कैसे सपोर्ट करती है.”
IND vs ENG: पिता की वजह से कहीं बर्बाद न हो जाए वाशिंगटन सुंदर का करियर, गौतम गंभीर, अगरकर पर उठाए सवाल
2