आज ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक जंग का मैदान होगा. यहां हर एक गेंद बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी. शुभमन गिल एंड टीम के लिए ये टेस्ट जीतना असंभव सा है, उन्हें इस टेस्ट को ड्रा करना है. लेकिन आज मैनचेस्टर का मौसम किसका साथ देगा, पिच किसके पक्ष में होगी? ये मैच के नतीजे पर बड़ा असर डाल सकती है.
आज शुभमन गिल (78) और केएल राहुल (87) भारत की पारी (174/2) को आगे बढ़ाएंगे. इंग्लैंड के पास अभी 137 रनों की बढ़त है. इंग्लैंड को जीतने के लिए 8 विकेट और चाहिए, भारत को चौथा टेस्ट ड्रा करने के लिए अपने विकेट बचाए रखना है.
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पांचवे दिन कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम?
बीबीसी की वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है. मैच भारतीय समयनुसार 3:30 बजे शुरू होगा. पहले सेशन में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक है. तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 70 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी रहेगी. दूसरे और तीसरे सेशन में बारिश होने की संभावना कम है, हालांकि बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट होगी. तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड की पिच किसका देगी साथ?
आज बादलों से घिरे आसमान में ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर हरकत देखने को मिल सकती है. सीम देखने को मिल सकता है, यानी आज भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. पहला सेशन महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यहां गेंद स्विंग भी हो सकती है. भारत के लिए अच्छी बात ये हैं कि मौसम रिपोर्ट के अनुसार पहले सेशन के समय तेज हवाएं नहीं चलेंगी. पहले सेशन में पिच गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकती है. लेकिन दूसरे सेशन में धूप खिलने की उम्मीद के बीच पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जा सकती है.
मैच में अब तक क्या कुछ हुआ?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंत को पहले दिन पैर की उंगली में चोट लगी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हुए. दूसरे दिन उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अर्धशतक लगाया. भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई. बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल किया. पंत के आलावा साईं सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए, जो रुट (150) और बेन स्टोक्स (141) ने शतकीय पारी खेली. इससे पहले बेन डकेट (94) और ज़ैक क्रॉली (84) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त हासिल की.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन को आउट किया, दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद चौथे दिन शुभमन गिल (78) और केएल राहुल (87) ने विकेट बचाए रखा और भारत के लिए संकटमोचक बने. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 174/2 है, भारत 137 रन पीछे हैं.
IND vs ENG 4th Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए
1