India vs Oman Live Streaming: पहली बार अबू धाबी के मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

by Carbonmedia
()

India vs Oman Live Streaming: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अब तक अपराजित रही है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने पाकिस्तान और यूएई को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत का ओमान से होगा, जो अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब भारत एशिया कप में इस मैदान पर खेलेगा.
कैसी होगी अबू धाबी की पिच?
शेख जायद स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद देती है. इस पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. टूर्नामेंट के अब तक के मैचों में देखा गया है कि शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होती है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, इस पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है.
अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं, ओमान के बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा.
शेख जायद स्टेडियम का रिकॉर्ड
कुल टी20 इंटरनेशनल मैच – 96
पहले बैटिंग करते हुए जीत – 44
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत – 52
पहली इनिंग का औसत स्कोर – 137
दूसरी इनिंग का औसत स्कोर – 124
हाईएस्ट रन – 225/7 (आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान)
सबसे कम स्कोर – 54/10 (यूएसए महिला बनाम थाईलैंड महिला)
हाईएस्ट रनचेज – 174/2 (साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड)
भारतीय टीम का अनुभव इस मैदान पर
भारत ने इस मैदान पर अभी तक केवल तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2021 के टी20 विश्व कप में भारत ने यहां अफगानिस्तान को हराया था. उससे पहले 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मुकाबले भी भारत ने इसी मैदान पर खेले थे.
दोनों टीमों की स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है, इसलिए इस मैच को वह तैयारी और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के मौके के रूप में देखेगी. वहीं ओमान की टीम चाहेगी कि वह बड़े मंच पर कुछ खास प्रदर्शन कर इतिहास रचे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment