IPL 2025 फाइनल को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर क्यों साधा निशाना, कहा- मैंने मुंह खोला तो…

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 3 जून को खेला जाएगा. पहला क्वालीफ़ायर-1 जीतकर आरसीबी टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही क्वालीफ़ायर-2 खेला जाएगा और उस मैच की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट टीम होगी. फाइनल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में 25 मई को खेला जाना था, लेकिन स्थगित होने के बाद इसके शेड्यूल और वेन्यू में बदलाव किया गया. अब इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.


आईपीएल स्थगित होने के बाद जब इसके नए शेड्यूल का एलान किया गया था तब बीसीसीआई ने प्लेऑफ के वेन्यू की जानकारी नहीं दी थी. तब ही ऐसी ख़बरें आ गई थी कि फाइनल वेन्यू कोलकाता से बदलकर अहमदाबाद को किया जा सकता है, क्योंकि 3 जून के आस पास कोलकाता में बारिश की संभावना है. सोमवार को प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए कहा कि उन्होंने आईपीएल समेत टीम इंडिया के बड़े मैचों को अहमदाबाद में आयोजित किए.


ममता बनर्जी ने कहा, “मैं स्टेडियम अपने नाम पर नहीं बनवाती हूं. अपने नाम पर रेलवे लाइन नहीं बनवाती हूं. मुझे अपने प्रचार की जरुरत नहीं है. एक आदर्श इंसान के रूप में जीना ही काफी है. आपने मोदी स्टेडियम बनाया और सभी मैच वहां आयोजित कर रहे हैं. कर्णाटक, केरल, बंगाल में कोई मैच क्यों नहीं हो रहे हैं. सभी मैच गुजरात में ही क्यों हो रहे हैं? मुझे सब पता है. अगर मैंने अपना मुँह खोला तो आपकी सारी प्रतिष्ठा चली जाएगी जो आपने बाहर कमाई है.”


आपको बता दें कि अहमदाबाद में बने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है.


3 जून को होगा आईपीएल फाइनल


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुल्लांपुर में खेले गए पहले क्वालीफ़ायर को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आपको बता दें कि सिर्फ आईपीएल फाइनल और क्वालीफ़ायर 2 वेन्यू नहीं बल्कि क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मैच का वेन्यू भी बदला गया है. पहले ये दोनों मैच हैदराबाद में होने थे, जो बाद में मोहाली में शिफ्ट किए गए.


एलिमिनेटर (GT vs MI) जीतने वाली टीम 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर 2 खेलेगी. उस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल में मुकाबला आरसीबी से होगा, जो 3 जून को खेला जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment