IPL 2025 से विराट कोहली ने कमाए 27 करोड़ 40 लाख रुपये, जानें कैसे और कहां से हुई इतनी बंपर कमाई

by Carbonmedia
()

Virat Kohli Earnings IPL 2025: विराट कोहली को 17 साल से आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार था. वो पिछले 17 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ट्रॉफी जीतने का प्रयास कर रहे थे, जो आईपीएल 2025 में जाकर पूरा हुआ. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. कोहली और आरसीबी दोनों का सपना 17 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में पूरा हुआ. कोहली ने इस सीजन में कुल 27 करोड़ और 40 लाख रुपये कमाए, जिसमें से 21 करोड़ रुपये सिर्फ उनकी सैलरी थी.


कोहली ने इस साल कमाए कुल 27 करोड़ 40 लाख रुपये!


कोहली 18 सीजन से आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. कोहली को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके अलावा कोहली ने मैच फीस से भी कमाई की. इस सीजन में एक मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 7 लाख 50 हजार रुपये मिलने थे. कोहली ने इस दौरान ग्रुप स्टेज में 13 मुकाबले खेले. इसके अलावा उन्होंने क्वालीफायर-1 और फाइनल खेला. कोहली को कुल 15 मुकाबले खेलने के लिए 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल प्राइज मनी में 30 प्रतिशत खिलाड़ियों के बीच बांट दिया जाएगा. आरसीबी में कुल 22 खिलाड़ी हैं. इस तरह कोहली के हिस्से में लगभग 27 लाख रुपये आएंगे. कोहली ने इस सीजन में इंडोर्समेंट से भी लगभग 5 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह कोहली ने आईपीएल 2025 से लगभग 27 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए.


कोहली ने इस सीजन में की शानदार बल्लेबाजी


आरसीबी 17 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती. इसमें सबसे बड़ा हाथ कोहली का रहा. कोहली ने पूरे सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली. इस सीजन में कोहली ने 15 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 147 का रहा. कोहली ने इस साल 8 अर्धशतक जड़े. कोहली ने टीम के लिए फाइनल मुकाबले में भी महत्वपूर्ण पारी खेली थी. कोहली ने आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें-  


RCB ने भगदड़ में मरने वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का किया एलान, घायलों को भी सपोर्ट करेगी फ्रैंचाइजी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment