झारखंड बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई, जिसके तुरंत बाद इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अब छात्र jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी. साथ ही स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा?
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस साल 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक कराई गई थीं. पेपर सुबह 9:45 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक हुए थे. इसके बाद 4 मार्च से 20 मार्च 2025 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं हुई थीं.
यह भी पढ़ें: CBSE का मातृभाषा मंत्र- अब हिंदी और लोकल लेंग्वेज में होगी कक्षा 2 तक की पढ़ाई, यहां जानिए
ऐसे चेक करें JAC 10वीं रिजल्ट 2025
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट खोलें.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर “JAC 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब फिर छात्र रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र ‘सबमिट’ बटन दबाएं.
- स्टेप 5: फिर छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सेव रख लें.
यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी