Jaipur News: सड़क किनारे फूट-फूटकर रो पड़ा युवक, पानी में कुछ खोजता रहा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक

by Carbonmedia
()

पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में सरकारी अमले की नजरअंदाजी और सिस्टम के आगे बेबस एक युवक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. यह तस्वीरें और वायरल वीडियो मन को झकझोर देने वाली हैं. दरअसल, जयपुर में इस बार लगातार जमकर मानसून की बारिश हो रही है.
इस बारिश ने जहां जबरदस्त गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है, वहीं जयपुर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब भी बनी हुई है. बारिश को लेकर प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की थी, इस वजह से सड़कों पर जगह-जगह जल भराव हो रहा है और तमाम जगहों पर गड्ढे हो गए हैं.   पानी से भरे गड्ढों में पलट रहे वाहनजयपुर शहर के बीचो-बीच रवींद्र मंच के बाहर की सड़क पर काफी दूर तक न सिर्फ डेढ़ से दो फिट तक जलभराव है, बल्कि सड़क पर तमाम गड्ढे भी हैं. कई गड्ढे तो इतने बड़े हैं कि इस पर दो पहिया और तीन पहिया वाहन पलट जा रहे हैं. 
स्कूटी छोड़क फोन ढूंढता रहा युवतबुधवार की शाम को हलधर नाम का एक युवक स्कूटी से इस सड़क से गुजर रहा था. जल भराव की वजह से गड्ढा नजर नहीं आने पर उसकी स्कूटी यहां पलट गई और जेब में रखा हुआ मोबाइल गिरकर पानी में गुम हो गया. वह स्कूटी को किनारे लगाकर काफी देर तक अपना मोबाइल फोन खोजता रहा. देर तक मशक्कत करने के बावजूद जब उसका फोन नहीं मिला तो वह सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर रोने लगा. 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोमोबाइल को खोजने और सड़क किनारे रोने का वीडियो किसी ने शूट कर लिया. बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सिस्टम के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जयपुर में हलधर की तरह तमाम दूसरे लोग भी इसी तरह सिस्टम की लापरवाही का शिकार होकर मुसीबतें झेलने को मजबूर हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment