Kesari Veer BO Collection Day 3: तीन दिन में एक करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है सुनील शेट्टी की फिल्म, हालत हुई खस्ता

by Carbonmedia
()

Kesari Veer Box office Collection Day 3: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. केसरी वीर वीकेंड पर ढंग की कमाई नहीं कर पा रही है तो इससे वीक डे पर कुछ कमाई की उम्मीद नहीं की जा रही है. केसरी वीर का इतना बुरा हाल है कि ये अभी तक 1 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म रोजाना लाखों में ही कमाई कर रही है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसे देखकर कह सकते हैं कि फिल्म का इससे ज्यादा बुरा हाल नहीं हो सकता था.


केसरी वीर एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं लेकिन लोग इस कहानी को कनेक्ट नहीं कर पाए हैं. इसी वजह से इसे देखने के लिए ज्यादा लोग नहीं जा रहे हैं. वहीं 23 मई को ढेर सारी फिल्में रिलीज हुई हैं इस वजह से भी कंपीटिशन ज्यादा है.


तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
केसरी वीर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बहुत ज्यादा बुरा हाल है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 32 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 25 लाख और दूसरे दिन 31 लाख की कमाई की थी. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 88 लाख हो गया है. मंडे को ये कमाई और ज्यादा होने वाली है.


केसरी वीर की बात करें तो इसे प्रिंस धीमान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली के साथ आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म से सूरज पंचोली ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. सूरज पंचोली का कमबैक लोगों को पसंद नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty and Vijay Varma: रिया चक्रवर्ती के स्टोर पहुंचे विजय वर्मा, कूल लुक में हैंडसम दिखे एक्टर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment