Khan Sir News: बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं. वैसे तो वो चर्चा में हमेशा ही रहते हैं, लेकिन जब से उन्होंने अपनी शादी का खुलासा छात्रों के साथ किया है, वो दोबारा मीडिया में छा गए हैं. भारत-पाक बीच के बीच 7 मई को सादे तरीके से शादी करने के बाद अब वो 2 जून को रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं. आइये हम आपको बतातें हैं आखिर क्यों खान सर लोगों के बीच इतने मश्हूर हैं.
छात्रों के पसंदीदा शिक्षक हैं खान सर
खान सर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सरकारी नौकरी की तैयारी करने पटना गए थे. वहां उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाना भी शुरू कर दिया. उनके पढ़ाने के अंदाज से उनकी क्लास में भीड़ उमड़ने लगी और धीरे-धीरे वे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के पसंदीदा शिक्षक बन गए.
उसके बाद खान सर ने इंटरनेट की दुनिया में अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज की वजह से अलग पहचान बना ली. 2019-22 तक कोविड महामारी के दौरान खान सर इंटरनेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय हुए. जब पूरे देश में लॉक डाउन लग गया और सभी पेशेवर लोग ऑन लाइन आकर अपना काम करने लगे, उसी समय खान सर भी यूट्यूब के जरिए लोगों से रू-ब-रू हुए और सोशल मीडिया पर छा गए. उन्होंने बच्चों को ऑन लाइन पढ़ाया और प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दिलाई.
अब खान सर एक शिक्षक के साथ-साथ मोटिवेटर भी बन गए. वो एक सफल यूट्यूबर भी हैं. यूट्यूब से वो लाखों की कमाई करते हैं. उनके वीडियो लोगों के काफी पसंद आते हैं. वो हमेशा अभिभावक और बच्चों को शिक्षा से संबंधित काम की बातें बताते रहते हैं. उनके यूट्यूबर चैनल पर 21.3 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनकी अनुमानित मासिक आय 10-12 लाख रुपये है.
इतने फेमस कैसे हो गए शान सर?
दरअसल खान सर के पढ़ाने का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि छात्र-छात्राओं से लेकर सिलिब्रेटी तक उनके कायल हैं. खान सर पढ़ाई के दौरान टॉपिक को आम जीवन में होने वाले क्रियाकलापों से जोड़ कर समझाते हैं. यानी किसी भी टॉपिक को ठेठ भोजपुरी या बोल चाल की भाषा में ऐसे कनवर्ट कर देते हैं कि बच्चे सारी बात आसानी से समझ जाते हैं. वो बीच-बीच में हंसी मजाक भी खूब करते हैं, लेकिन उनकी मजाकिया बातों में भी कोई ना कोई काम की बात ही छुपी होती है.
पढ़ाई के बीच में वो ‘बोका’ और ‘पगला’ जैसे कई शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान वो अपनी क्लास में पाकिस्तान और चीन जैसे देशों पर जमकर बरसते भी हैं. देश की भौगोलिक स्थिति हो या इकोनेमिक और समाजिक सभी विषयों को वो बड़े ही सरल अंदाज में समझाते हैं. यही वजह है कि खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर इतने फैमस हो गए.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: अनुष्का या ऐश्वर्या तेजप्रताप की कौन पत्नी लीगल? जानें क्या कहता है कानून