Khan Sir Marriage: बिहार नहीं यूपी के इस जिले में है खान सर का घर, जानें कहां की है शादी?

by Carbonmedia
()

Khan Sir Wedding: मशहूर टीचर खान सर जिन्हें शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो जानता हो. खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. कोचिंग क्लास वाले खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. इस बात की जानकारी खान सर ने एक वीडियो जारी कर दी है.


दरअसल पटना के टीचर खान सर की वीडियो यूट्यूब पर आती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि खान सर का घर बिहार में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में है. खान सर उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं. देवरिया के रहने वाले खान सर ने शादी कर ली है. खान सर ने अपनी सीक्रेट शादी का जिक्र अपनी लाइव क्लास के दौरान अपने स्टूडेंट्स से किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को दावत का न्योता भी दिया था. शादी की दावत पटना में होगी यह जानकारी भी उनकी ओर से दी गई है.


खान सर ने छात्रों के बीच किया खुलासा
अपने बेबाक अंदाज के मशहूर टीचर कोचिंग दौरान छात्रों को बताया है कि मैंने शादी कर ली है. हालांकि शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, ‘तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है. क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है. भोज हम सोच रहे हैं.


कौन हैं खान सर की पत्नी
खान सर की शादी की खबरों के बीच अब चर्चा इस बात की भी तेज हो गई है कि आखिर खान सर ने किससे ब्याह रचाया है? खान सर अपनी शादी की जानकारी खुद छात्रों को दी है. सूत्रों के अनुसार खान सर ने ए.एस. खान नाम की लड़की से शादी की है. सूत्रों का ये भी दावा है कि खान सर की पत्नी बिहार की रहने वाली हैं. सूत्रों का यह भी दावा है कि खान सर ने 7 मई को शादी की है.


ये भी पढे़ं: Lucknow Suicide News: महिला सिपाही ने पंखे से लटककर की खुदकुशी, सुसाइड की वजह साफ नहीं, जांच में जुटी पुलिस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment