Lucknow News: ODOP योजना लोकमाता को समर्पित… पुलिस भर्ती में बेटियों को 20% आरक्षण, लखनऊ में बोले CM योगी

by Carbonmedia
()

CM Yogi in Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन, सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा और सेवा का एक आदर्श उदाहरण है. उन्होंने कहा कि जब समाज में सबको सुरक्षा का अहसास होता है, तभी विकास और विरासत के अभियान आगे बढ़ते हैं. सीएम योगी गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में ‘पुण्यश्लोक’ पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई ने ना सिर्फ अपने राज्य में सुशासन की मिसाल पेश की, बल्कि भारत भर में मंदिरों का जीर्णोद्धार कर सनातन धर्म की नींव को मजबूत किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, मथुरा, अयोध्या जैसे तीर्थों के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि सत्ता सिर्फ शासन के लिए नहीं, बल्कि सेवा और संस्कृति की रक्षा के लिए होनी चाहिए.


‘एक जिला एक उत्पाद’ लोकमाता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विरासत और विकास को साथ लेकर चलने का जो मार्ग दिखाया है, वह लोकमाता अहिल्याबाई की सोच की ही आधुनिक अभिव्यक्ति है. यूपी में संचालित ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना लोकमाता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिससे परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को नया जीवन मिल रहा है.


सीएम योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने वीरांगना झलकारी बाई, अवंती बाई, लक्ष्मीबाई और उदा देवी जैसी महिलाओं के नाम पर पीएसी की बटालियन बनाई है. इसके अलावा यूपी पुलिस में बेटियों के लिए 20% आरक्षण दिया गया है, जिससे आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महिला बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, और होल्कर वंशज उदयराज होल्कर समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.


सीएम योगी ने महाराज सुहेलदेव को भी किया याद
मुख्यमंत्री ने महाराज सुहेलदेव का भी स्मरण करते हुए कहा कि उनके शौर्य को इतिहास से जानबूझकर मिटा दिया गया. उन्होंने बताया कि 1033 ईस्वी में सुहेलदेव ने आक्रमणकारी सलार मसूद को हराकर भारत की धरती की रक्षा की थी. ये वही सलार मसूद था, जिसने सोमनाथ और श्रीराम जन्मभूमि पर हमले किए थे. लेकिन आज सत्ता के लोभी कुछ लोगों ने ऐसे महान योद्धा को भुला दिया.


लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई, 1725 को महाराष्ट्र के एक सामान्य परिवार में हुआ था. वह 18वीं सदी की उन महान महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने समाज, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उन्होंने मालवा रियासत की रानी बनकर देशभर में मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया. उनका शासन महिलाओं की सुरक्षा, जनकल्याण और धार्मिक समरसता के लिए जाना जाता है. अब जब उनका 300वां जन्म वर्ष मनाया जा रहा है, तो सीएम योगी ने इस मौके पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को आज के भारत में लागू करने की जरूरत बताई है.


यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में कोर्ट का फैसला- सलाखों के पीछे बीतेगी पुलकित, अंकित और सौरभ की जिंदगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment