Maharashtra: शिंदे गुट के भरत गोगावले ने मंत्री बनने के लिए की थी ‘अघोरी’ पूजा, अजित पवार की पार्टी ने घेरा तो क्या बोले?

by Carbonmedia
()

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. शिंदे गुट के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री भरत गोगावले के कथित अघोरी पूजा के वायरल वीडियो का मजाक उड़ाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मंत्री भरत गोगावले ने पिछले साल के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत और कैबिनेट में जगह पाने के लिए गुप्त अनुष्ठानों का सहारा लिया था.
रोजगार गारंटी योजना (EGS) के मंत्री को एक वायरल वीडियो के बाद निशाना बनाया गया, जिसमें कथित तौर पर उन्हें ‘मांत्रिक’ (Witch Doctor)) के साथ कुछ अनुष्ठान करते हुए दिखाया गया था. शिवसेना (यूबीटी) के वसंत मोरे और एनसीपी के सूरज चव्हाण ने शिवसेना के मंत्री का मजाक उड़ाया. एनसीपी और शिवसेना राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है.
वसंत मोरे का मंत्री गोगावले पर तंज
शिवसेना (यूबीटी) के नेता वसंत मोरे ने कहा, ”गोगावले ने पहले विधायक और कैबिनेट मंत्री बनने के लिए गुप्त अनुष्ठान किए थे, जबकि सूरज चव्हाण ने बुधवार (18 जून) को दावा किया कि उन्होंने हाल ही में रायगढ़ जिले के संरक्षक मंत्री बनने की उम्मीद में इस तरह के अनुष्ठानों के एक और दौर में हिस्सा लिया.
एनसीपी नेता सूरज चव्हाण ने क्या कहा?
सूरज चव्हाण ने कहा, ”महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और गोगावले को महायुति नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए.” शिवसेना और एनसीपी दोनों ही रायगढ़ के संरक्षक मंत्री पद के लिए होड़ में हैं.
मंत्री भरत गोगावले ने किया पलटवार
उधर अपने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गोगावले ने खुद को ‘हिंदुत्ववादी’ बताया और कहा कि वह भगवान में विश्वास करते हैं. मंत्री भरत गोगावले ने सफाई देने के साथ विरोधी पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए कहा, ”हमने इंदौर में एक धार्मिक स्थल का दौरा किया था. इस दौरान हवन और पूजा की थी.”
उन्होंने कहा कि अगर वसंत मोरे को लगता है कि मैं पूजा करने के बाद विधायक और फिर मंत्री बन गया, तो उन्हें मुझे बताना चाहिए था. मैं उन्हें अपने साथ ले जाता ताकि विधानसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त नहीं होती. इसके साथ ही शिंदे गुट के नेता ने आगे कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने मूल पार्टी में टूट के बारे में सच बोला था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment