Mahoba News: महोबा में हुआ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण का लाइव प्रसारण, गणमान्य लोग हुए शामिल

by Carbonmedia
()

महोबा में पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के लिए शामिल किया गया जिसके तहत शहर के राम कथा मार्ग स्थित पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 125वां संस्करण महोबा में सीधा प्रसारित किया गया. 
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी और भाजपा के तमाम पदाधिकारी, महिला मोर्चा की महिलाएं, व्यापारी और समाजसेवी भी कार्यक्रम में शामिल रहे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में प्राकृतिक आपदाओं, खेल, नौजवानों की उपलब्धियों और डिजिटल पहल ‘प्रतिभा सेतु’ पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने पहाड़ों में हुई बारिश और रेस्क्यू ऑपरेशन की डिटेल्स साझा की और NDRF एवं SDRF टीमों की तारीफ की.
 प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में हुए डे-नाइट क्रिकेट मैच और वहां की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि खेल देश के विकास और एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अपने संदेश में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खेलता है वो खिलता है. 
UPSC में युवाओं के अवसरों पर बोले पीएम मोदी
सिविल सर्विस परीक्षा की चुनौतियों और UPSC में होनहार युवाओं के अवसरों पर भी पीएम मोदी ने बात की. उन्होंने ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी, जिसमें 10 हजार से अधिक होनहार युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है, जिससे प्राइवेट कंपनियां भी योग्य उम्मीदवारों को रोजगार दे सकती हैं. 
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में फुटबॉल क्रांति का उदाहरण दिया, जिसे जर्मनी के कोच ने देखा और अब वे खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देना चाहते हैं. साथ ही रूस में रामायण के चित्र और इटली में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रेरणा लेने की बात कही.
महोबा में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा गया और लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना. प्रदेश नेतृत्व द्वारा महोबा को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया था, जिससे जिले में खासा उत्साह और गर्व देखने को मिला.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment