Mark Zuckerberg vs Jeff Bezos: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए किसकी कमाई है सबसे ऊपर

by Carbonmedia
()

Mark Zuckerberg vs Jeff Bezos: आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में दो बड़े नाम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं एक हैं फेसबुक और Meta के फाउंडर Mark Zuckerberg, और दूसरे हैं Amazon के संस्थापक Jeff Bezos. दोनों ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म से न सिर्फ दुनियाभर में क्रांति ला दी, बल्कि अपनी जबरदस्त कमाई और दौलत के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर और किसकी कमाई ज्यादा तेजी से बढ़ रही है?
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg की बात करें तो वे Meta (जिसमें Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे ऐप्स शामिल हैं) के CEO हैं. 2025 तक उनकी कुल संपत्ति करीब 165 बिलियन डॉलर के आस-पास मानी जा रही है. हाल के कुछ वर्षों में Meta ने अपने AI और वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट्स पर खूब निवेश किया है जिससे कंपनी के शेयर तेजी से बढ़े हैं. खासकर Meta AI और Quest जैसे प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता ने Zuckerberg की नेटवर्थ को नई ऊंचाई दी है.
Jeff Bezos
दूसरी ओर Jeff Bezos, जिन्होंने Amazon को एक ऑनलाइन बुकस्टोर से शुरू कर दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बना दिया, अब अपनी कंपनी की कमान छोड़कर नए क्षेत्रों में सक्रिय हैं. 2025 में Jeff Bezos की कुल संपत्ति लगभग 195 बिलियन डॉलर के आसपास है. भले ही वह अब Amazon के CEO नहीं हैं लेकिन कंपनी में उनका बड़ा शेयर और Blue Origin जैसी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनियों में उनकी दिलचस्पी ने उन्हें टॉप अमीरों की लिस्ट में बनाए रखा है.
किसकी कमाई है ज्यादा
कमाई की रफ्तार की बात करें तो Mark Zuckerberg की संपत्ति 2023 और 2025 के बीच सबसे तेज़ी से बढ़ी है. Meta के शेयरों में जबरदस्त उछाल और AI सेक्टर में उनकी मजबूत पकड़ ने उन्हें फिर से दुनिया के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में पहुंचा दिया है. वहीं Bezos की संपत्ति स्थिर गति से बढ़ रही है लेकिन उन्होंने बड़ी संख्या में अपनी संपत्ति समाज सेवा और स्पेस मिशन में लगा रखी है.
अगर सालाना आय की तुलना की जाए तो Jeff Bezos अब भी मार्क से थोड़ी आगे हैं, लेकिन नेटवर्थ की ग्रोथ की बात करें तो Mark Zuckerberg कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. मार्क की कंपनियां अब सोशल मीडिया से आगे निकलकर वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेटावर्स में लीड कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Bill Gates या Tim Cook! किसके पास है कितनी संपत्ति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment