Motivational Quotes: अच्छा लीडर बनने के लिए इन दो चीजों पर पानी होगी विजय, हर कोई होगा मुरीद

by Carbonmedia
()

Motivational Quotes: हर कामयाब व्यक्ति अपने जीवन में एक उच्च स्थान, लीडरशिप की चाहत रखता है, जीवन में ऐसे मौके भी आते हैं जब वो लीडरशिप हासिल कर लेता है लेकिन लंबे वक्त तक उस पद पर टिक नहीं पाता, इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई बार हमारी मामूली सी गलतियां इसकी बड़ी वजह बनती हैं
लीडर बनना आसान हो सकता है लेकिन इस पद को मैनटेन रखना है तो खुद में कुछ बदलाव जरुर करें. दलाई लामा के अनुसार जो व्यक्ति अपनी दो चीजों पर काबू पा लेता है वो अच्छा लीडर और सच्चा नायक कहलाता है.
भला नहीं तो बुरा करने की भी न सोचें
इस जीवन का मुख्य उद्देश्य दूसरों की मदद करना है. अगर मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम उन्हें नुकसान मत पहुंचाओ, उनके लिए कांटों भरे रास्ते मत बनाओ. हो सकता है आज आपका समय अच्छा है दूसरों का नहीं लेकिन समय कभी एक जैसा नहीं रहता, व्यक्ति को अपने कर्मों का अच्छा और बुरा फल इसी जन्म में मिलता है. ऐसे में अपने अच्छे समय में अगर आप किसी का भला नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरों का बुरा करने का भी विचार मन में न लाएं.
सही मायने में सफलता को ऐसे जांचें
सफलता को केवल धन, प्रसिद्धि, या पद के रूप में नहीं मापा जाना चाहिए.सफलता को इस आधार पर मापो कि आपने उसे पाने के लिए क्या खोया, क्योंकि इससे आप सदा अपनी कामयाबी से संतुष्ट रहेंगे, दूसरों के मुकाबले अपनी सफलता को कम नहीं आंकेंगे.
कौन है अच्छा और सच्चा लीडर 
क्रोध और घृणा कमजोरी के संकेत हैं, जो व्यक्ति इन दो चीजों पर काबू पा लेता है वह असल में एक सच्चा नायक कहलाता है. करुणा और सहनशीतलता को अपनी ताकत बनाएं. क्रोध व्यक्ति को सही और गलत का चयन करने से भटकाता है, वहीं घृणा इंसान को अंदर से खोखला कर देती है जिसके बाद उसके सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है.
घृणा व्यक्ति का ध्यान अपने लक्ष्य से हटा देती है और उसे नकारात्मक विचारों में उलझाए रखती है. नफरत से ही व्यक्ति में क्रोध उत्पन्न होता है जिससे व्यक्ति सही फैसला लेने में असमर्थ हो जाता है. एक टीम हो या देश, अपने लक्ष्य को पाना है तो इन चीजों को जीवन से त्यागना ही भलाई है, यही एक अच्छे लीडर की क्वालिटी है.
Guru Uday 2025: 9 जुलाई से सतर्क रहें ये राशियां, छिन सकती है नौकरी, धन का भी संकट, गुरु होंगे उदय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment