Katni Suicide: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति अजय गेई ने देर रात अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रात करीब 1 से 1.30 बजे की बताई जा रही है.
गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद परिजन कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए परिजनों ने खिड़की का कांच तोड़ कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि अजय गेई खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनके पास उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी.
परिजनों ने तत्काल माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.
इस दुखद खबर के बाद अजय के छोटे भाई मनीष गेई, जो बिजनेस सिलसिले में शहर से बाहर थे, सूचना मिलते वह तत्काल कटनी लौट आए. सुबह होते ही एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया और जबलपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बंगले का निरीक्षण किया. जहां अजय गेई ने खुद को गोली मारी थी, वहां रिवॉल्वर अब भी बिस्तर पर रखी हुई मिली.
एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि परिजनों के अनुसार, अजय गेई लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका कुछ वर्ष पूर्व हिप्स का ऑपरेशन भी हुआ था और वे लगातार इलाज के लिए रायपुर जाते थे. बीमारी के चलते वह डिप्रेशन में भी आ गए थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अजय गेई और उनके भाई मनीष गेई का कटनी जिले ही नहीं, आसपास के कई शहरों में बड़ा औद्योगिक नेटवर्क है. कटनी में उनकी एक बड़ी दाल मिल और होटल भी संचालित होती है. इस घटना से व्यवसायिक जगत और पूरे शहर में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें: एमपी के मेधावी छात्रों को सीएम मोहन यादव का तोहफा, लैपटॉप के लिए इतने हजार रुपये ट्रांसफर
MP: कटनी के उद्योगपति अजय गेई ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, क्या थी मौत की वजह?
5