मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में रहने वाली एक एयर होस्टेस ने पायलट पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. 23 साल की एयर होस्टेस ने अपने सहकर्मी पायलट पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक लंदन से लौटने के बाद उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, जब आरोपी पायलट ने पीड़िता को अपने घर रुकने को कहा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पायलट का नाम देवाशीष शर्मा बताया गया है. पीड़िता और आरोपी दोनों मीरा रोड इलाके के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने एक साथ लंदन जाने वाली फ्लाइट में यात्रा की थी.
पायलट ने अपने घर में की एयर होस्टेस से जबरदस्ती
लंदन से लौटने के बाद, पायलट देवाशीष शर्मा ने कथित तौर पर पीड़िता से कहा कि वह सीधे अपने घर जाने की बजाय पहले उसके घर रुक जाए. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पायलट के घर पहुंची, तो वहां कोई और मौजूद नहीं था. इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी पायलट ने अपने घर में ही उसके साथ जबरदस्ती की.
आरोपी पायलट देवाशीष शर्मा के खिलाफ रेप का केस दर्ज
पीड़िता की शिकायत के आधार पर, नवघर पुलिस स्टेशन में आरोपी पायलट देवाशीष शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही आरोपी पायलट फरार हो गया है. पुलिस आरोपी पायलट को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है.
Mumbai: पायलट ने एयर होस्टेस घर पर रोका, मौका पाकर रेप की वारदात को दिया अंजाम
2