Mumbai: 12.77 करोड़ की धोखाधड़ी कर ज्वेलर फरार, फ्लाइट हाईजैक की झूठी अफवाह में जा चुका है जेल

by Carbonmedia
()

Mumbai Fraud: मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक हाई-प्रोफाइल ज्वेलरी धोखाधड़ी मामले में बिरजू किशोर कुमार सल्ला (45) नामक जौहरी के खिलाफ एल.टी. मार्ग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है. सल्ला पर सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों की 12.77 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और गबन का आरोप है.
फ्लाइट हाईजैक की झूठी सूचना फैलाया था
जांच में सामने आया है कि आरोपी बिरजू सल्ला पहले भी कानून की गिरफ्त में आ चुका है. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट हाईजैक की झूठी सूचना फैलाने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.
प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता शैलेश कांतिलाल जैन (56) जवेरी बाजार में वर्षों से जौहरी का कारोबार करते हैं और आरोपी सल्ला को पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों के जरिए जानते थे. 18 नवंबर 2024 को सल्ला ने जैन से संपर्क कर दावा किया कि उसका एक ग्राहक प्राचीन और हस्तनिर्मित आभूषणों में दिलचस्पी रखता है.
इस पर जैन ने अप्रूवल बेसिस पर आभूषण देने पर सहमति दी यानी आभूषण संभावित बिक्री के लिए दिए जाते हैं, यदि बिक्री नहीं होती तो उन्हें लौटाया जाता है. 21 नवंबर 2024 को जैन ने कुल 14 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण सल्ला को सौंपे, जिनमें 5.55 करोड़ का सोना 8.15 करोड़ रुपये के हीरे और 29.13 लाख रुपये की चांदी शामिल थी.
ऐसे की धोखाधड़ी
लेकिन इसके बाद सल्ला ने 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच सिर्फ 1.47 करोड़ रुपये के आभूषण ही लौटाए. शेष आभूषणों का न तो भुगतान किया और न ही उन्हें लौटाया. जब जैन ने संपर्क करने की कोशिश की, तो सल्ला टालमटोल करता रहा.
आखिरकार, कोई समाधान न मिलने पर जैन ने EOW से संपर्क किया. अब एजेंसी वित्तीय रिकॉर्ड, अनुमोदन वाउचर, GST इनवॉइस, चेक और चैट ट्रांसक्रिप्ट की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी की लोकेशन ट्रैकिंग भी जारी है.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की पार्टी का एक सुर, इस मुद्दे पर सरकार पर साधा निशाना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment