NEET Exam 2024: जोधपुर के आयुर्वेद विश्वविद्यालय तक पहुंची NEET यूजी की जांच, CBI ने की छात्रों से पूछताछ

by Carbonmedia
()

CBI On NEET Exam 2024: राजस्थान में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 (नीट 2024) के दौरान डमी अभ्यर्थियों द्वारा एग्जाम देने का मामला सामने आने के बाद से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)  की कार्यवाही लगातार जारी है. सीबीआई की टीम इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को जोधपुर पहुंची. जांच के क्रम में सीबीआई के जांच अधिकारियों ने जोधपुर स्थित डॉ. राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के छात्रों से सीबीआई ने पूछताछ की है. 


डॉक्टर राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप प्रजापति ने बताया कि पिछले चार दिनों से सीबीआई की टीम संदिग्ध छात्रों से पूछताछ कर रही है. कुलपति ने बताया कि पिछले साल नीट भर्ती परीक्षा के दौरान एक डमी अभ्यर्थियों की गैंग पकड़ी गई थी. उस गैंग से मिली सूचनाओं के आधार पर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. 


आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति ने की पूछताछ की पुष्टि 


राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप प्रजापति ने कहां कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र भी कहीं डमी अभ्यर्थियों के रूप में कही परीक्षा देने गए होंगे. ऐसा मुझे लगता है. इसलिए सीबीआई की टीम छात्रों से पूछताछ कर रही है. सभी संदिग्ध छात्रों के रिकॉर्ड और दस्तावेज सीबीआई की टीम ने संकलित किए हैं.  आरोपी छात्रों से पूछताछ के दौरान सीबीआई टीम ने 6 छात्रों के प्रवेश पत्र, हस्ताक्षर तथा उनका बायोमेट्रिक डेटा भी संकलित करने के काम में जुटी है. 


बता दें कि नीट भर्ती परीक्षा 2024 में डमी अभ्यर्थियों को लेकर पूर्व में एम्स के कुछ छात्रों को सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिया था. उस समय डमी अभ्यर्थियों का लाखों रूपये देकर डमी बनाकर परीक्षा दिलवाने की बात सामने आई थी. ऐसे में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के इन 6 संदिग्ध डमी परीक्षार्थी से सीबीआई की पूछताछ के बाद कई बातों के खुलासे होने की उम्मीद जगी है. सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment