बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट हो गई है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का यह पहला मैच ढाका में खेला गया. बांग्लादेश टूर पर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं. पाक टीम के सभी 11 खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे, जिनमें से 8 रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. पाक टीम के टॉप स्कोरर फखर जमान रहे, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली.
फखर जमान एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. आलम यह था कि पाकिस्तान की आधी टीम 46 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. फखर जमान और खुशदिल शाह ने जैसे-तैसे टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया, तभी फखर जमान 44 रनों पर आउट हो गए.
अपडेट जारी है…
PAK vs BAN: बांग्लादेश के आगे पाकिस्तान तहस-नहस, सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट; टी20 में बन गया रिकॉर्ड
2