Panchayat 4, Next Season, Inside Gossips, Trending Memes & More With Faisal Malik AKA Prahlad Cha

by Carbonmedia
()

इस interview में actor Faisal Malik से विस्तार से बातचीत हुई, जिन्होंने Panchayat में अपने किरदार Prahlad से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.इस बातचीत में Faisal ने इस show में काम करने के अनुभव, behind-the-scenes gossips, memes और हाल ही में रिलीज हुए show के चौथे season के बारे में भी खुलकर चर्चा की.
Faisal Malik ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि इतने सालों से इस भूमिका को निभाते हुए अब वह इस role में पूरी तरह comfortable हो गए हैं. Show के प्रति दर्शकों के प्यार पर Faisal ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि Panchayat इतना बड़ा hit बन जाएगा और लोगों के बीच इतनी जयादा लोकप्रियता हासिल करेगा.Faisal का यह interview उनके journey और simplicity की झलक देता है, जिसने उन्हें हर घर का पसंदीदा बना दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment