Patna Murder: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि रविवार (06 जुलाई, 2025) की रात एक और बड़ी घटना हो गई. खगौल में डीएवी स्कूल के पास अपराधियों ने अजीत कुमार नाम के एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला. गोली लगते ही मौके पर अजीत कुमार की मौत हो गई. उनकी उम्र 50 वर्ष के आसपास थी. वे मुस्तफापुर के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि अजीत कुमार निजी स्कूल का संचालन करते थे. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद वे फरार हो गए. अपराधी कौन थे और इस घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने कहा कि खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी स्कूल के सामने एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम की सहयोग से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
आज दिनांक 06.07.25 की संध्या में #खगौल थानांतर्गत डी०ए०वी० स्कूल के सामने एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर देने संबधी सूचना प्राप्त हुई है।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर #FSL_टीम की सहयोग से फारेंसिक साक्ष्यों का संकलन… pic.twitter.com/PeiZGZ6C9s
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) July 6, 2025
बता दें कि जिस तरह से प्रदेश में हत्याएं हो रहीं हैं उससे एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगा है. एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. चुनावी वर्ष में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि बिहार में महाजंगलराज है. नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है जो उनसे संभल नहीं रहा. बिहार को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. आम लोग घर से बाहर निकालने में डर रहे हैं.