PM Modi Death Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बीते गुरुवार (29 मई, 2025) को वे पटना पहुंचे थे. पटना में उन्होंने रोड-शो किया था. आज (30 मई, 2025) रोहतास के बिक्रमगंज में उनका कार्यक्रम है. इस बीच पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार (29 मई, 2025) को एसएसपी कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम समीर कुमार रंजन है. युवक की उम्र 35 साल के आसपास है. एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सुरक्षा एजेंसियों को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान जान से मारने की सूचना मिली थी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया. भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम बनाई गई.
…और हुआ चौंकाने वाला खुलासा
टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक बुजुर्ग व्यक्ति मंटू चौधरी को पकड़ा लेकिन जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था. बुजुर्ग ने बताया कि वह तो मैट्रिक भी पास नहीं है. की-पैड वाला मोबाइल फोन चलाता है. बुजुर्ग ने कहा कि यह काम उसे फंसाने के लिए समीर कुमार रंजन ने किया है. इसके बाद जांच में एक मोबाइल नंबर की पहचान हुई, जो 71 बार VPN के माध्यम से एक्टिव हुआ था.
इसके बाद विशेष टीम ने इस पूरे मामले में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी के रहने वाले युवक समीर कुमार रंजन (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने VPN का उपयोग कर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण आरोपी का अपने पटीदार से जमीन विवाद का लग रहा है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में फिर दिखा UP वाला एक्शन! ट्रिपल मर्डर कांड में बक्सर के अहियापुर में चला बुलडोजर