प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा पर हैं. घाना के बाद गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत सीताराम और जय श्री राम से की. उन्होंने स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कुछ समय पहले ही इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं, जहां पक्षियों की चहचहाहट गूंजती रहती है और मेरा पहला संवाद, यहां के भारतीय समुदाय से हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि ये बिलकुल स्वाभाविक लगता है, क्योंकि हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं. त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है. आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा, लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. इस समय एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद है। हम अब ‘गगनयान’ नाम के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन पर काम कर रहे हैं। जल्द ही एक भारतीय चंद्रमा पर कदम रखेगा और भारत का खुद का अंतरिक्ष स्टेशन भी होगा। PM Modi ने यह भी कहा कि भारत अपनी सफलताओं का फायदा दुनिया के बाकी देशों के साथ बांट रहा है। मुझे भरोसा है कि आप सभी को भारत की तरक्की पर गर्व है। आज का नया भारत इतना आगे बढ़ रहा है कि अब उसके लिए आसमान भी कोई सीमा नहीं है।
PM Modi Trinidad : त्रिनिदाद में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर | ABP NEWS SHORTS
15
previous post