‘PoK मिल जाएगा तो हम वहां…’, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया CDS से दक्षिणा मिलने पर क्या करेंगे

by Carbonmedia
()

Jagadguru Rambhadracharya on PoK: भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी जब जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दर्शन करने और उनसे दीक्षा लेने चित्रकूट पहुंचे थे तो गुरु ने उनसे दक्षिणा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) मांगा लिया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था कि उन्होंने सीडीएस उपेंद्र द्विवेदी को ‘राम मंत्र’ की दीक्षा दी है, जिसे प्राप्त कर भगवान हनुमान ने लंका का दहन किया था. अब गुरु दक्षिणा में उन्हें पीओके लाना होगा.


इसके बाद न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने रामभद्राचार्य से सवाल किया कि पीओके मिलने पर वे क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा, “पीओके मिलेगा तो हम वहां भव्य श्रीराम मंदिर बनाएंगे और वहां जाकर श्रीराम कथा भी सुनाएंगे.”



चित्रकूट, मध्य प्रदेश: आपने आर्मी चीफ से दीक्षा में पीओके मांगा है। कब तक मिलेगा?

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा “मैंने दीक्षा में नहीं दक्षिणा में मांगा है। दीक्षा मैंने उन्हें दी है और दक्षिणा मांगी है। पीओके मिलेगा, हम वहां भव्य श्रीराम मंदिर बनाएंगे और श्रीराम कथा सुनाएंगे।” pic.twitter.com/4Uk9cxe8F9


— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 30, 2025




 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment