Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे कर्मी की हत्या, हमलावर की भी ट्रेन से कटकर मौत

by Carbonmedia
()

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मी पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहा आरोपी खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गई.
घटना रात करीब 9:30 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विक्षिप्त व्यक्ति आउटर की ओर से प्लेटफॉर्म पर आया और रेलवे के मैकेनिकल हेल्पर अमित कुमार पटेल पर अचानक रॉड से प्रहार कर दिया. हमला इतना तीव्र था कि अमित कुमार पटेल बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक कर्मी की पहचान वाराणसी निवासी अमित कुमार पटेल (नियुक्ति वर्ष 2019, कैरेज एंड वैगन विभाग) के रूप में हुई है.
भागने की कोशिश करते वक्त हमलावर की मौतहमले के दौरान आरपीएफ जवान माधव सिंह भी हमलावर के हिंसक वार का शिकार हुए और घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विक्षिप्त हमलावर भागने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर दौड़ा, लेकिन उसी दौरान अप दिशा से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12381) की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही GRP और RPF के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. प्रयागराज जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, हेल्पर अमित कुमार पटेल प्लेटफॉर्म संख्या 7/8 पर ड्यूटी पर थे, तभी उन पर अचानक हमला हुआ. सिर में गहरी चोट लगने से उनकी मौत हो गई. घायल आरपीएफ जवान का इलाज जारी है.फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment