Radhika Yadav: राधिका यादव की मां का पहला बयान, बेटी के कैरेक्टर पर कहा, ‘उसने कभी परिवार को…’

by Carbonmedia
()

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उनके ही पिता ने गोलियां मार दीं. सेक्टर-57 में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद से दहशत का माहौल है. अब राधिका यादव की मां ने जो कहानी बताई, उससे आपकी भी रूह कांप जाएगी. राधिका की मां मंजू के मुताबिक, वारदात के दौरान वो अपने कमरे में थीं. उन्होंने सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनी थी. 
जिस वक्त आरोपी पिता दीपक ने इस वारदात को अंजाम दिया, तब मंजू बुखार होने की वजह से कमरे में आराम कर रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं कमरे में लेटी हुई थी. मुझे पता ही नहीं कैसे क्या हुआ? यह भी नहीं जानती कि मेरे पति ने बेटी की हत्या क्यों की?”
मंजू यादव ने गोलियों की आवाज पर कहा कि यह ‘प्रेशर कुकर फटने’ जैसी आवाज़ थी. उन्होंने यह भी कहा कि राधिका का चरित्र अच्छा था और उसने कभी परिवार की बदनामी नहीं की.
‘बेटी का चरित्र ठीक था’- राधिका यादव की मांमंजू यादव का कहना है, “मेरी लड़की राधिका यादव का चरित्र ठीक था. फिर भी मेरे पति ने इसकी हत्या क्यों की?” हालांकि, पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को एक वजह बताई. उसका कहना है कि वह इस बात से परेशान था कि बेटी ज्यादा कमाती है. लोग उसे ताने मारते थे कि बेटी की कमाई का खा रहा है. इसलिए उसने राधिका से टेनिस अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन राधिका ने ऐसा करने से मना कर दिया था.  राधिका को टेनिस मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उसने एकेडमी खोल ली. 
किचन में काम कर रही थी राधिकाराधिका यादव के घर में चार लोग रहते थे. पिता दीपक, मां मंजू, एक भाई और खुद राधिका. वारदात के समय मां कमरे में आराम कर रही थीं. राधिका किचन में काम कर रही थी और भाई प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से बाहर गया था. सुबह के करीब 9.30 बजे थे. इसी दौरान दीपक ने किचन में खड़ी राधिका की पीठ में तीन गोलियां मार दीं.
राधिका यादव का परिवार बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर रहता है. जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो राधिका के चाचा और चचेरे भाई घर में आए. मां भी कमरे से बाहर आईं और राधिका की खून से लथपथ बॉडी देखी. साथ ही वह पिस्तौल भी टेबल पर ही रखी देखी, जिससे राधिका पर फायरिंग की गई थी. 
पिता दीपक यादव ने कबूला गुनाहआरोपी दीपक यादव के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद दीपक यादव को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. कुछ देर के सवाल जवाब में दीपक यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. दीपक ने बताया कि वो बेटी राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था. उसने कई बार राधिका को समझाया था कि अकादमी बंद कर दे, लेकिन वो नहीं मानी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment