Ashok Gehlot Wishes Rahul Gandhi Birthday: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (19 जून) को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. कांग्रेस नेताओं से लेकर दूसरी पार्टियों के नेता भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अंग्रेजी में पोस्ट कर राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. राहुल जी इस देश में शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और उच्च जातियों के गरीबों के अधिकारों के लिए जिस हद तक लड़ रहे हैं, वह वाकई अभूतपूर्व है. यह सच्चा सामाजिक न्याय है. इस लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं.”
Heartfelt birthday wishes to Sh. @RahulGandhi Ji. May God bless you with good health and a long life.The extent to which Rahul ji is fighting for the rights of the oppressed, deprived, Dalits, Tribals, backward classes, and the poor among the upper castes in this country is… pic.twitter.com/hLIpCp4SUb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2025
‘अब समय आ गया है कि आप देश का नेतृत्व करें’
उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे पूरी उम्मीद है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपके दृढ़ संकल्प और पूरे देश में शांति और प्रेम का संदेश सफल होगा. अब समय आ गया है कि आप आगे आएं और देश का नेतृत्व करें, लोकतंत्र को मजबूत करें और संविधान की रक्षा करें.”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बधाई संदेश में क्या लिखा?
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अप्रतिम निष्ठा और उन लाखों लोगों के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के प्रति आपकी गहरी संवेदना, जिनकी आवाज अक्सर अनसुनी रह जाती है, आपको सबसे अलग बनाती है. आपके कार्य निरंतर कांग्रेस पार्टी की विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा की विचारधारा को दर्शाते हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं.”