Rajasthan News: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली पूजा मिश्रा ‘लुटेरी दुल्हन’ है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के कुड़ी पुलिस थाना ने साल 2024 के एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया है. पूजा मिश्रा ने दलाल के साथ मिलकर एक युवक को गलत नाम-पता बताकर उसको न केवल झांसे में लेकर शादी की, बल्कि उसके गहने और नगदी लूटकर लेकर फरार हो गई.
सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने के बाद पूजा मिश्रा चर्चा में आई थी और आरोप लगाने के साथ बयानबाजी करन उसको भारी पड़ गया. दरअसल, सनोज मिश्रा से जुड़े मामले में जब उसने एक यूट्यूब चैनल पर बयान दिया तो जोधपुर के झालामंड निवासी पीड़ित युवक ने उस इंटरव्यू को देखा और उसे पहचान लिया.
दुल्हन ने कितनों को लूटा?इसके बाद युवक सीधा थाने आया और इस इंटरव्यू के लिंक थानाधिकारी को दिखाया तो उन्हें भी पहले तो यह मामला समझ नहीं आया क्योंकि यहां जब वह लुटेरी दुल्हन बनकर आई थी, तब उसने अपने नाम, पते और दस्तावेज सबके सब फर्जी बताए थे. लेकिन, जब जांच आगे बढ़ी तो आज यह लुटेरी दुल्हन न केवल सलाखों के पीछे है, बल्कि इसका वह सच सामने आ चुका है कि कैसे पैसे के लिए इसने किसी एक मासूम परिवार को लुटेरी दुल्हन बनकर लूट लिया.
अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर अब तक इसने कितने शिकार बनाए हैं और लुटेरी दुल्हन बनकर कितनों को लूटा है.
कई नाम और कई पहचानफिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मामले में उनकी सह डायरेक्टर होने का दावा करने वाली और उन पर रेप का आरोप लगाकर उन्हें जेल पहुंचा देने वाली पूजा मिश्रा के कई नाम और कई ठिकाने हैं. नमी मिश्रा मधुबनी बिहार की पहचान बनाकर जोधपुर में 10 सितंबर 2024 में शादी की थी. पूजा मिश्रा बनकर उसने सनोज मिश्रा पर मार्च 2025 दिल्ली में रेप का आरोप लगाया था. पूजा देवी झांसी की रहने वाली है.
घर से गहने लेकर हो गई फरारजोधपुर झालामंड देवाराम प्रजापत ने बताया कि उसकी शादी 2024 में नमी मिश्रा से एक दलाल विमला देवी के मार्फत हुई. दलाल ने शादी के लिए 2 लाख 73 हजार रुपये लिए, वहीं शादी होने के बाद 8 दिन साथ रही थी. उसके बाद घर से गहने लेकर फरार हो गई. घर से 40 से पहले उसने मोबाइल को तोड़ कर फरार हो गई थी.
उसको लगातार तलाश करता रहा वो नहीं मिली एक दिन में रील देख रहा था. उसमें सनोज मिश्रा कि रेप पीड़िता का वीडियो देखा, तो उसकी पहचान कर ली और पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस के साथ दिल्ली गया, जहां से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में निर्जला एकादशी पर शराब बांटना पड़ा भारी, ‘लप्पू सचिन’ समेत 7 गिरफ्तार