Rakshabandhan 2025: क्या रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को व्रत रखना चाहिए?

by Carbonmedia
()

11 जुलाई 2025 को सावन महीने की शुरुआत हुई थी और सावन पूर्णिमा के दिन सावन माह समाप्त हो जाएगा. सावन के अंतिम दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन शनिवार 9 अगस्त 2025 को है.
रक्षाबंधन को हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सम्मान का प्रतीक है. इस शुभ दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई के सुखी जीवन और सफलता की कामना करती है. बदले में भाई बहन को जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. लेकिन कुछ लोग कंफ्यूज रहते हैं कि, क्या रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को व्रत रखना चाहिए या नहीं. आइये जानते हैं.
क्या रक्षाबंधन के दिन व्रत रखना चाहिए (When necessary to keep fast on Rakshabandhan)
रक्षाबंधन का दिन पारिवारिक एकता, स्वादिष्ट मिष्ठान व भोजन और खुशियों का त्योहार है. राखी बांधने के अलावा इस दिन भाई-बहन कोई अन्य धार्मिक अनुष्ठान नहीं करते. इसलिए इस दिन व्रत रखना अनिवार्य नहीं होता है. लेकिन आप आस्था या परंपरा के रूप में व्रत रख सकते हैं. वहीं कुछ लोग भावनात्मक रूप से भी राखी बांधने तक व्रत रखते हैं. कहा जाता है कि, कम से कम जब तक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध देती है तब तक भाई-बहन व्रत रख सकते हैं. लेकिन शास्त्रों में ऐसा उल्लेख नहीं है कि रक्षाबंधन के दिन व्रत रखना अनिवार्य है. क्योंकि यह प्रेम, सौहार्द और स्नेह का पर्व है, व्रत इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं है. 
रक्षाबंधन के दिन व्रत रखना कब जरूरी
अगर आप उपवास कर सकते हैं तो इसमें कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो उपवास न रखें. यदि आपकी परंपरा या कुल में रक्षाबंधन पर व्रत रखने की मान्यता है कि आप इसे निभा सकते हैं. लेकिन भाई और बहन उम्र में छोटे हैं तो आप केवल स्नेह के रूप में इसे निभाएं. इसलिए प्रेमपूर्वक राखी बांधकर स्वादिष्ट भोजन और मिठाई का लुत्फ उठाएं.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q. क्या व्रत के बिना भी राखी बांध सकते हैं?
A. हां, आप व्रत रखे बिना भी आप राखी बांध सकती हैं.
Q. क्या राखी को जल में प्रवाहित कर सकते हैं?
A. हां, राखी को उतारने के बाद उसे जल में प्रवाहित करना उचित है.
Q. क्या रक्षाबंधन पर व्रत रखना जरूरी है?
A.नहीं, परंपरागत रूप से व्रत रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन श्रद्धापूर्वक व्रत रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन, जानें कलाई में कितने दिनों तक रख सकते हैं राखी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment