3
हाल ही में popular show, Entertainment Cricket League Season 3 के press conference के दौरान, Top You tubers, जैसे की Elvish Yadav, Zayn Saifi, Rajat Dalal और Digvijay Rathee एक साथ panel पर नजर आए. बात-चीत के दौरान, Zayn Saifi ने बताया की इस बार सबसे महंगा player उन्होंने खरीदा है और उसके साथ-साथ, उन्होंने यह दावा भी किया है की इस season, वे कुछ तो ‘history create’ जरूर करेंगे. इसके अलावा, Zayn ने ECL के auction में एक काफी interesting request भी की जिससे उनके जीतने का संभावना भी बढ़ सकता है. वह request क्या था यह जानने के लिए पूरी interview देखे और हमे comment करके अपने favorite player का नाम बताएं.