Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे-अनीत पड्डा के आगे आमिर, अजय-अक्षय भी हुए फेल, पहले दिन ‘सैयारा’ ने 26 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इंटेंस म्यूजिकल इमोशनल रोमांटिक ड्रामा बनाने के लिए फेमस मोहित सूरी ने इस बार नई स्टार कास्ट के साथ ‘सैयारा’ बनाई और उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म भी दर्शकों के दिलों में उतर गई.
ना केवल फिल्म की कहानी की तारीफ हो रही है बल्कि इस फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की दमदार एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है, इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘सैयारा’ ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया? वाईआरएफर के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ का खास प्रमोशन नहीं किया गया था. लेकिन फिर भी इसका काफी बज बना हुआ था. दरअसल फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट थी. जिसके बाद ‘सैयारा’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हुई. वहीं 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने तहलका ही मचा दिया.
क्रिटिक्स और दर्शको से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसने ना केवल धुआंधार ओपनिंग की है बल्कि कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पटखनी देते हुए तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

‘सैयारा’ ने पहले दिन एक या दो नहीं 26 फिल्मों को दी मातदो नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ में अपनी एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया है कि इन्होंने साल 2025 की एक या दो नहीं 26 फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दी है. जी हां इस अकेली फिल्म ने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार की फिल्मों को धूल चटा दी है.
बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने पहले दिन जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं उनमें ये शामिल हैं

 मालिक-4.02 करोड़)
 आंखों की गुस्ताखियां- 0.35 करोड़
 मेट्रो इन दिनों -4.05 करोड़
 मां-4.93 करोड़
 सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़
भूल चूक माफ- 7.20 करोड़
केसरी वीर- 25 लाख
कंपकंपी- 26 लाख
रेड 2-19.71 करोड़
द भूतनी- 1.19 करोड़
फुले- 15 लाख
ग्राउंड जीरो-1.20 करोड़
केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़
जाट- 9.62 करोड़
द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
क्रेजी-1.10 करोड़
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50लाख
मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़
लवयापा-1.25 करोड़
देवा- 5.78 करोड़
स्काई फोर्स-15.30 करोड़
इमरजेंसी-3.11 करोड़
आजाद- 1.50 करोड़
फतेह-2.61 करोड़
गेम चेंजर (हिंदी)- 8.64 करोड़

‘सैयारा’ ने बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों को भी दी मातयह वाकई कमाल की बात है कि एक डेब्यू लीडिंग जोड़ी वाली फिल्म ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसने न केवल ‘ये जवानी है दीवानी’ को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की ‘जब हैरी मेट सेजल’ (15.25 करोड़), रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ (15.85 करोड़) और रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (15.73 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है. 
‘सैयारा’ के बारे में ‘सैयारा’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसे वाईआरएफ जैसे बड़े बैनर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म से अनीत पड्डा और अहान पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म की लागत की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसे 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है. 
ये भी पढ़ें:-जब ‘तारक मेहता.. शो’ की ‘माधवी भाभी’ को लोग समझ बैठे थे ‘चेन स्मोकर’, खूब हुई थीं ट्रोल, जानें- किस्सा
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment