Samantha Ruth Prabhu Vacation: सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं. उनके साथ कौन है, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच सामंथा प्रभु की एक फोटो वायरल हो रही है. ये फोटो सनग्लास में है जिसे ध्यान से देखने पर उसमें एक शख्स का चेहरा नजर आ रहा है. अब वो शख्स कौन हैं इसे लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि सामंथा इन दिनों Qasr Al Sarab Desert Resort में हैं जहां उन्होंने ब्लैक ड्रेस स्विमसूट में काफी पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
Desert वेकेशन को लेकर हो रही हैं बातें
सामंथा के फैंस उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. सामंथा इन दिनों छुट्टी पर हैं इसका ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था. ब्लैक सनग्लास में उनकी एक फोटो पर रेडिट पर बहस छिड़ गई है. सनग्लास के रिफ्लेक्शन में एक शख्स का चेहरा दिखाई दे रहा है. लोग दावा कर रहे हैं ये शख्स कोई और नहीं फिल्ममेकर राज निदिमोरु हैं.
बता दें कि इन दिनों इस बात को लेकर काफी अफवाहें हैं कि सामंथा और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस फोटो ने इस बात को और हवा दे दी है. हालांकि, पक्के तौर पर फोटो देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि फोटो में राज ही हैं लेकिन उनके फैंस इस बात पर चर्चा खूब कर रहे हैं.
अभी तक सामंथा और राज दोनों ने डायरेक्ट रूप से इन अफवाहों पर खुद कुछ नहीं कहा है. बता दें कि सामंथा ने राज और डीके की वेब सीरीज फैमिली मैन 2 में अहम किरदार प्ले किया था. तीन दिन पहले भी सामंथा ने कई सारे फोटो पोस्ट किए थे.
बता दें कि सामंथा अपनी पहली शादी से मूव ऑन कर चुकी हैं. उनकी पहली शादी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से हुई थी. दोनों ने 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. नागा भी मूव ऑन कर चुके हैं और उन्होंने हाल में ही शोभिता धुलिपाला से शादी की है.
ये भी पढ़ें- कमाई में बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं टीवी की ये हसीनाएं, नेटवर्थ जानकर लगेगा झटका