Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि का पर्व श्रावण महीने का सबसे पुण्यदायी दिन होता है. इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को है. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार की सावन शिवरात्रि पर ग्रहों की बेहद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इससे न सिर्फ पूजा-पाठ वालों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि कुछ राशियों की सोई किस्मत भी जाग उठेगी.
इस साल सावन शिवरात्रि पर चंद्रमा और गुरु एक ही राशि मिथुन में विराजमान होंगे, इससे धनदायक गजकेसरी योग का निर्माण होगा. करीब 24 साल पहले 2001 में सावन शिवरात्रि पर ऐसा संयोग बना था.
सावन शिवरात्रि 2025 पर महासंयोग
सावन शिवरात्रि के दिन सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग और नवपंचम योग बनेगा. साथ ही शुक्र भी अपनी मूलत्रिकोण राशि वृषभ में रहेंगे इससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. सबसे खास बात ये है कि इस पावन दिन पर सूर्य, गुरु और शुक्र तीनों ग्रह एक ही कतार में होंगे.
सावन शिवरात्रि 2025 किन राशियों को होगा फायदा
मिथुन राशि – सावन शिवरात्रि का त्योहार मिथुन राशिवालों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. गजकेसरी योग के प्रभाव से पुराने निवेश से अच्छा धन प्राप्त होगा. कमाई के स्त्रोत बढ़ेंगे. आपके काम की तारीफ होगी. नौकरी में बदलाव के अच्छे मौके मिल सकते हैं जरुरत है बस उन्हें पहचानने की.
सिंह राशि – सिंह राशि के जातकों के लिए सावन शिवरात्रि खुशियों की बहार लाएगी. जिस काम को करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे उसमें कामयाबी मिलेगी. लोगों से संपर्क बढ़ेगा जो आपके करियर के ग्राफ को बढ़ाएगा. विदेश में पढ़ाई करने की प्लानिंग सफल हो सकती है. नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि – भगवान शिव की कृपा और गजकेसरी योग के प्रभाव से नौकरी में आई परेशानी स्वत: ही दूर होती चली जाएगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपके लिए ऑफिस में हो रही पॉलिटिक्स खत्म होगी, लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगियों की मदद मिलेगी. आप कोई संपत्ति आदि खरीद सकते हैं और जीवन में तरक्की के साथ साथ पारिवारिक मामलों में सुख प्राप्त कर सकते हैं.
कर्क राशि – गजकेसरी, नवपंचम और मालव्य योग के शुभ प्रभाव से कर्क राशि वालों को भौतिक सुख प्राप्त होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में नजदीकियां बढ़ेगी. मां लक्ष्मी की कृपा से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. शादी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. पनी बुद्धि के बल पर लोगों को दिल जीतने में सफल रहेंगे। घर परिवार में भी आपको खूब मान सम्मान मिलेगा.
Sawan 2025: सावन में बेटियां क्यों जाती है मायके? जानें इसके पीछे की खास वजह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर गजकेसरी और नवपंचक राजयोग, इन 4 राशियों के पलटेगी किस्मत
1