SI भर्ती परीक्षा: भ्रष्टाचार पर मंत्री जोगाराम पटेल का दावा, बोले- ‘कई बड़ी मछलियां…’

by Carbonmedia
()

राजस्थान में बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा प्रकरण पर विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे पटेल ने सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान न केवल जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि मीडिया से बातचीत में इस मामले पर महत्वपूर्ण टिप्पणियां भी कीं.
मंत्री पटेल ने स्पष्ट किया कि न्यायालय ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अदालत ने केवल जांच के आदेश दिए हैं और राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि पूरी जांच रिपोर्ट राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को सौंपी जाए. उनका कहना था कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी ताकि चयन प्रक्रिया पर किसी तरह का सवाल न उठ सके.
जांच के दायरे में कांग्रेस सरकार के समय हुई नियुक्तियां 
पटेल ने यह भी बताया कि अदालत ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आरपीएससी में हुई नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं. न्यायालय ने अपने विशेष ऑब्जर्वेशन में स्पष्ट किया है कि उस अवधि में हुए पदस्थापन और निर्णयों की भी जांच की जानी चाहिए. इससे यह संकेत मिला है कि मामला सिर्फ परीक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आयोग के कामकाज की गहराई से समीक्षा होगी.
इस मामले में फंस सकती हैं कई बड़ी मछलियां
पटेल ने कहा कि “मुख्यमंत्री के ओएसडी से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक के नाम इस प्रकरण में सामने आ रहे हैं. कई बड़ी मछलियों की संलिप्तता की आशंका है और सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.” उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा पद क्यों न संभाल रहा हो.
विवादों में रहा है परीक्षा प्रकरण
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा पर बड़े पैमाने पर नकल और गड़बड़ी के आरोप लगे थे. कई ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया गया. हाल ही में हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच को और गहन बनाने के निर्देश दिए हैं.
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल
मंत्री पटेल के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में जांच तेज होगी और बड़े नामों का खुलासा संभव है. इस पूरे प्रकरण से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है, क्योंकि कार्रवाई की आंच सत्ता से जुड़े लोगों तक पहुंच सकती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment