SSC CGL Exam 2025: सीजीएल एग्जाम में बड़ी गड़बड़ी, दिल्ली-जम्मू समेत कई सेंटर पर पेपर कैंसिल लाखों छात्रों की टेंशन बढ़ी

by Carbonmedia
()

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक SSC CGL 2025 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम) की शुरुआत आज से हुई, लेकिन पहले ही दिन से कई सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई देशभर से करीब 28 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू के कई सेंटर से तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों की खबरें सामने आईं.
तीन शिफ्ट में होनी थी परीक्षाSSC ने CGL परीक्षा तीन शिफ्टों में तय की थी. पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट: 11:45 बजे से 12:45 बजे तक और तीसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक. लेकिन सुबह से ही कई जगहों पर छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
गुरुग्राम में परीक्षा रद्द
गुरुग्राम के M.M. पब्लिक स्कूल में परीक्षा रद्द कर दी गई इसके साथ ही दिल्ली के भारती विद्या निकेतन स्कूल में भी प्रशासनिक कारणों से पेपर नहीं हो सका SSC की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि इन दोनों जगहों पर जिन छात्रों की परीक्षा आज थी, अब उनकी परीक्षा 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को होगी.  
जम्मू में तकनीकी कारणों से परीक्षा नहीं हो पाई
जम्मू के Digital Computer Education Centre में भी पहली शिफ्ट का पेपर कैंसिल कर दिया गया। SSC (North West Region) की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि यह परीक्षा तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं हो पाई अब यहां के उम्मीदवारों की परीक्षा 26 सितंबर 2025 को होगी.
यह भी पढ़ें -UP Police: UP पुलिस के आवेदन फॉर्म में हो गई है गलती? आयोग ने दिया सिर्फ एक मौका, जानें कैसे कर सकते हैं सुधार
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपील की है कि उम्मीदवार धैर्य रखें आयोग ने कहा कि सभी छात्रों को जल्द से जल्द नई तारीखों की जानकारी दी जाएगी और उनकी परीक्षा सही तरीके से कराई जाएगी SSC ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस तरह की समस्याओं को भविष्य में रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
SSC CGL जैसी बड़ी परीक्षा में पहले ही दिन तकनीकी और प्रशासनिक गड़बड़ियों से लाखों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू में परीक्षा रद्द होने या लेट होने से छात्रों का गुस्सा साफ देखने को मिला अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में परीक्षा सुचारु रूप से होती है या फिर और दिक्कतें सामने आती हैं.यह भी पढ़ें – BPSC Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स कल, देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री; नियम तोड़े तो 5 साल का बैन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment