Tej Pratap Yadav: अनुष्का या ऐश्वर्या तेजप्रताप की कौन पत्नी लीगल? जानें क्या कहता है कानून

by Carbonmedia
()

Patna News: बीते शनिवार को पूर्व मंत्री और हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और उसमें अनुष्का यादव को अपनी पत्नी बताया. साथ ही यह भी लिखा कि 12 साल से हम रिलेशनशिप में हैं. कुछ देर बाद ही अनुष्का यादव और तेज प्रताप के कई सारे फोटो वीडियो वायरल होने लगे. अब धीरे-धीरे यह मामला ज्यादा पेचीदा हो गया है.


कोई हिंदू दूसरी या तीसरी शादी कर सकता है?


इसी बीच चर्चा होने लगी कि तेजप्रताप का संबंध खगौल की एक निशु सिन्हा से भी रहा है. अब सवाल यह है कि क्या इससे तेज प्रताप का छुटकारा मिल पाएगा. कानून क्या कहता है? उनकी पत्नी ऐश्वर्या से डाइवोर्स का मामला कोर्ट में जब चल रहा है, तो क्या कोई हिंदू दूसरी या तीसरी शादी कर सकता है. अगर एक पत्नी है तो बाकी पत्नियों की हैसियत क्या होगी? ऐसे सवाल भी उठने लगे हैं?


इन सभी सवालों के जवाब के लिए जब पटना हाईकोर्ट के प्रसिद्ध वकील कौशलेंद्र नारायण सिंह से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें तेजप्रताप यादव पूरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. हिंदू मैरिज एक्ट के तहत ऐसा कोई भी कानून नहीं है, जो एक पत्नी के रहते दूसरी या तीसरी शादी करने की अनुमति देता है. कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम 55 के अनुसार सेक्शन 494 में यह वर्णन है कि आप हिन्दू हैं तो एक पत्नी के रहते  दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं.


उसी में एक सेक्शन है 495 का, जिसमें है कि पहली पत्नी या पति कोई भी एक दूसरे से छुपाते हैं कि हमारी शादी नहीं हुई है. हमारा लीगल डाइवोर्स हो गया है और डाइवोर्स नहीं होता है तो आपको सजा होगी. हालांकि डीएनएस 1 जुलाई 2023 में जो लागू हुआ उसमें 81 और 82 सेक्शन डीफाइन करता है कि इसमें 10 साल तक सामान्य रूप से आपको सजा होगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ऐश्वर्या और तेजप्रताप को जब तक फाइनल डिसीजन नहीं दे देता है. तब तक दोनों पति-पत्नी हैं और ऐश्वर्या जिसको कोर्ट में ले जाएंगी, तो निश्चित तौर पर इन्हें सजा होगी. 


वहीं उन्होंने कहा कि अभी जो चर्चा सामने आ रही है कि अनुष्का यादव की उम्र 25 साल है. तेजप्रताप ने खुलासा किया है कि 12 साल से रिलेशनशिप में है तो उस वक्त 13 वर्ष की रही होगीं उनके बयान के मुताबिक 13 साल से वह अनुष्का के साथ यौन शोषण कर रहे हैं. इस पर पाक्सो एक्ट लगेगा और 376 की धारा लगेगी. बलात्कार का केस दर्ज होगा.


हो सकती है तेजप्रताप को उम्र कैद की सजा


तेजप्रताप ने जिस तरह से अपने परिवार को कानून को गुमराह किया है, अगर सचमुच में अनुष्का उस पर लड़ती हैं, तो फिर काफी दिक्कतें होगीं. क्योंकि ऐसी चर्चा हो रही है कि अनुष्का को भी वह छोड़ना चाह रहे थे. इसी वजह से फोटो वीडियो वायरल की गई है. ऐसे में अनुष्का चाहेंगी तो तेजप्रताप यादव को उम्र कैद की सजा हो सकती है, लेकिन ऐसे मामले ज्यादातर मैनेज हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के समर्थन में खुलकर उतरे मामा सुभाष यादव, लालू यादव के फैसले पर कह दी बड़ी बात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment