TMC Leader Murder: हुगली में अज्ञात बदमाशों ने की टीएमसी नेता को गोलियों से भूना, विपक्षी नेताओं बोले- अंदरूनी कलह

by Carbonmedia
()

पश्चिम बंगाल में नेताओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भांगर, सैंथिया और मल्लारपुर के बाद अब हुगली के कोन्नगर में एक टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई है. बता दें कि कनाईपुर पंचायत के टीएमसी ग्राम पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की कोन्नगर स्थित उनके ही गैस कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब पिंटू चक्रवर्ती अपने गैस कार्यालय से बाहर आ ही रहे थे, जैसे ही वह कार्यालय बंद करके अपनी बाइक पर बैठने वाले थे, उसी वक्त दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पिंटू चक्रवर्ती की धारदार हथियार से हत्या कर दी. 
टीएमसी नेता पिंटू चक्रवर्ती की मौतटीएमसी ग्राम पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना के शरीर, हाथ और पैर में गंभीर चोटों के कारण उन्हें पहले कनाईपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और बाद में एसएसकेएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हालांकि बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई.
बीते दिनों मुर्शिदाबाद में हुई थी एक टीएमसी नेता की हत्यामुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर इलाके में बीते दिनों एक प्रभावशाली टीएमसी नेता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. टीएमसी नेता पतित पॉल को 21 जुलाई की रात उनके घर के पास एक गिरोह ने गोली मार दी और इसके बाद उन पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया. इस कारण बीते शनिवार को उनकी मौत हो गई. 
कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि यह हत्या तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का मामला है और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि राज्य में टीएमसी समर्थक और स्थानीय स्तर के नेता सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी पढ़ें
Younes Zarou: बेंगलुरु में अचानक जुटी भीड़, पुलिस ने जर्मन इन्फ्लुएंसर को हटाया, जानें पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment