UP: इटावा में बवाल, PM मोदी के खिलाफ कथित अपशब्दों पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता

by Carbonmedia
()

बिहार में इंडिया’ गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपशब्दों के विरोध में सोमवार को इटावा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी और पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
पुलिस ने मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बिहार के दरभंगा में हाल ही में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है.
इसके विरोध में इटावा में बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए.
जवाब में कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने की कार्रवाई
कोतवाल यशवंत सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, शहर अध्यक्ष राशिद, और पल्लव दुबे सहित 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई.
BJP महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वीरला शाक्य की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, शहर इकाई अध्यक्ष राशिद पठान, पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, पल्लव दुबे, प्रशांत तिवारी, और आशिक पठान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा, 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment