UP PET Result 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा 2025 6 और 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक करवाई गई. लाखों उम्मीदवार इस बड़ी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा के तुरंत बाद आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी, जिससे अभ्यर्थी अपने अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं, लेकिन फिलहाल आयोग ने परिणाम जारी करने की कोई तय तारीख घोषित नहीं की है.
अगर पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यह साफ होता है कि यूपी पीईटी का रिजल्ट आमतौर पर एक से दो महीने के भीतर घोषित होता है. हालांकि, यह भी जरूरी है कि प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का निस्तारण हो. आपत्तियों के बाद आयोग फाइनल आंसर-की जारी करेगा और उसी के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा.
2023 में आयोजित पीईटी परीक्षा का उदाहरण लें तो 28 और 29 अक्टूबर को हुई परीक्षा का रिजल्ट 29 जनवरी को घोषित किया गया था. यानी करीब तीन महीने का समय लग गया था. उस समय लगभग 6.83 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इसलिए इस बार भी परिणाम आने में थोड़ा समय लग सकता है.
जल्दबाजी की जरूरत नहीं
एक्सपर्ट्स का मानना है कि उम्मीदवारों को फिलहाल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करने की बजाय आने वाली भर्तियों पर ध्यान देना चाहिए. पिछले साल के अनुभव से यह भी साफ है कि नतीजे घोषित होने में समय लगता है और रिजल्ट के बाद विभागों की ओर से नई भर्तियों के विज्ञापन भी आते हैं.
तीन साल तक मान्य रहेगा पीईटी स्कोर
इस बार का पीईटी स्कोर कार्ड खास मायने रखता है क्योंकि यह पूरे तीन साल तक वैध रहेगा. यानी जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे तीन साल तक यूपी की ग्रुप सी भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे. यह उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है क्योंकि इससे बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, आयोग हर साल पीईटी परीक्षा का आयोजन करता रहेगा ताकि नए उम्मीदवारों को भी मौका मिल सके.
यह भी पढ़ें – रेखा ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं या जया भादुड़ी? देख लें पुराने जमाने की इन दो हसीनाओं की डिग्री
UP PET Result 2025 Date: कब आएगा यूपी पीईटी का रिजल्ट, जानें क्या कहता है पिछले सालों का ट्रेंड
6