उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेश में आज शनिवार 19 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज बारिश की रफ्तार में कमी आएगी, इस दौरान पश्चिमी यूपी के मेरठ, नोएडा समेत 28 जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इस दौरान कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है,
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसमपूर्वी यूपी के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान न तो गरज चमक और न ही किसी तरह के वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं का दौर भी आज कहीं नहीं देखने को मिलेगा.
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, चित्रकूट, मीरजापुर और सोनभद्र में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है,
रविवार से फिर बदलेगा मौसम20 जुलाई से मौसम फिर बदलेगा और मानसून में तेजी आएगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा. कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आई है. अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी, इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ायूपी में बारिश की वजह से नदियों नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वाराणसी में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं, नमो घाट पर भी घुटनों तक पानी भर गया है.
UP Weather: यूपी में आज मानसून की रफ्तार में आई सुस्ती, नोएडा, आगरा समेत 28 जिलों में बारिश का अनुमान
1