उत्तर प्रदेश में 3 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में सेवा फ्री रहेगी. राज्य निगम की बसों में यह फ्री सेवा रक्षाबंधन के संदर्भ में होगी. रक्षाबंधन के पर्व के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य की आधी आबादी के लिए 3 दिनों तक सेवाएं फ्री रखी जाएं. बस सेवाएं 66 घंटों के लिए फ्री होंगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं. नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न होने पाए. राजमार्गों व अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए.
अलीगढ़ में मां बनी दुश्मन, 22 दिन की बच्ची को तंबाकू खिलाकर ली जान, तीसरी बेटी होने से थी परेशान
इसके अलावा सीएम ने कहा कि पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दृष्टिगत शिवालयों व मन्दिरों में दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए. बरसात को देखते हुए मन्दिर परिसर में कहीं भी विद्युत तार खुले न हों तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कर ली जाए.
UPSRTC की बसों में 66 घंटे के लिए फ्री कर पाएंगे यात्रा, इनको मिलेगा लाभ, सीएम योगी ने किया ऐलान
1