Vash Level 2 Day 4: वश 2 बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन छाई, 85 परसेंट की ग्रोथ के साथ की इतनी कमाई

by Carbonmedia
()

कृष्णदेव याग्निक डायरेक्टेड सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म वश 2 को बॉक्स ऑफिस पर पसंद किया जा रहा है. फिल्म 27 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म ने 80 लाख कमाए. चौथे दिन फिल्म ने धमाल मचा दिया है.
वश 2 ने चौथे दिन की इतनी कमाई
पिंकविला की खबर के मुताबिक, वश 2 ने चौथे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने चौथे दिन 1.50 करोड़ कमाए तो इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 4.25 हो गया है.
रविवार को बढ़ेगी फिल्म की कमाई
रविवार को फिल्म के 6 करोड़ क्रॉस करने की उम्मीदें हैं. फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को फायदा मिला है. बता दें कि वश 2 गुजराती फिल्म है. फिल्म में जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं. ये फिल्म 2023 में आई फिल्म वश का दूसरा पार्ट है.  वश को इतना पसंद किया गया था कि फिल्म को हिंदी में भी रीमेक किया गया था. हिंदी में फिल्म का नाम शैतान था. फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में थे.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Big Box Series Pvt Ltd (@big_box_series)

क्या है फिल्म वश 2 की कहानी?
फिल्म की बात करें को इसकी कहानी स्कूल में पढ़ रही 10 लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया लड़कियां छत पर चढ़ जाती हैं और कूद जाती हैं. इसके बाद फिल्म की कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि देखकर आपका दिल दहल जाएगा. फिल्म में जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं. इनके अलावा हितु कनोडिया, हितेन कुमार, मोनल गज्जर जैसे एक्टर्स हैं.
ये भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 BO Day 17: रजनीकांत की कुली ने ऋतिक रोशन की वॉर 2 को पछाड़ा, किया 120 परसेंट ज्यादा कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment