मुंबई के मानखुर्द इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेशर्मी से अपने मजे के लिए पालतू कुत्ते से एक मासूम को कटवा रहा है. हैरानी की बात ये जब कुत्ता बच्चे को काट रहा है तो ये शख्स हंसता हुआ दिखाई दे रहा है.
दरअसल, मुंबई में पूर्वी उपनगर में एक पालतू कुत्ते पिटबुल ने 11 वर्षीय लड़के पर हमला करके घायल कर दिया. वहीं इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार (17 जुलाई) को रात मानखुर्द इलाके में हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा वो गुस्से से लाल हो गया.
Sohail Khan deliberately used his pet pitbull to attack an innocent child sitting inside an auto in Mankhurd, Mumbai pic.twitter.com/qBp9C683NQ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 20, 2025
बच्चे के पिता ने करवाया मामला दर्जउधर, घायल लड़के के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी सोहेल हसन खान (43) ने अपने पिटबुल कुत्ते को उस बच्चे पर छोड़ दिया. बच्चा एक आवासीय क्षेत्र में खड़े ऑटोरिक्शा के अंदर खेल रहा था.
वायरल वीडियो में आरोपी को हंसते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास के अन्य लोग इस शर्मनाक काम के मजे ले रहे हैं जबकि कुत्ता लड़के पर हमला कर रहा है.
बच्चे की ठोड़ी पर काटाअधिकारी ने बताया कि कुत्ते ने लड़के की ठोड़ी पर काट लिया और उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में नोटिस जारी करने के बाद रिहा कर दिया गया.