Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को संत कबीर की वाणी “जाको राखे साईंया, मार सके न कोय” की याद दिला दी. यहां भरी बारिश के बीच अचानक एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, लेकिन गनीमत रही कि उसी समय वहां से गुजर रही महिला सही-सलामत बच गई.
नजारा देखकर दंग हुए लोग
सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जैसे ही उस रास्ते से गुजर रही थी, तभी अचानक पीछे से दीवार गिर गई. महज कुछ सेकंड का फर्क था, वरना महिला गंभीर रूप से घायल हो सकती थी. यह नजारा देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए.
वायरल वीडियो झारखंड की राजधानी रांची का है. यहां भारी बारिश के चलते एक दीवार भरभराकर गिर गई, जब दीवार गिरी वहां से एक महिला गुजर रहे थे लेकिन गलीमत रही कि महिला को कोई चोट नहीं आई. वह सही सलामत बच गई. pic.twitter.com/pnSMiFYiHe
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 16, 2025
बता दें कि रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है तो कहीं-कहीं पर पेड़ और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कटहल मोड़ की यह घटना भी उसी का नतीजा बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वायरल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दीवार पहले से ही कमजोर थी और लगातार हो रही बारिश ने इसे और कमजोर कर दिया. आखिरकार सोमवार को यह अचानक भरभरा कर गिर गई. सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो कोई भी इसकी चपेट में आ सकता था.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर टिप्पणी कर रहे हैं कि महिला सचमुच किस्मत वाली रही. एक यूजर ने लिखा – गवान ने सच में इसे बचा लिया, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. वहीं, दूसरे ने कहा – ये वाकई चमत्कार से कम नहीं.