VIDEO: ‘स्कूल बनवा दीजिए पानी आता है तो भींग जाते हैं’, खुले आसमान में पढ़ते बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए

by Carbonmedia
()

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुए हैं, लेकिन आज भी कई गांवों में बच्चों को पढ़ने के लिए कोई सुविधा नहीं है. पढ़ने के लिए खुले मैदान में मंदिरों में, झोपड़ी में बैठे हुए, बारिश में भींगते, तपती धूप जलते और ठंड में ठिठूरते हुए कितनी बार देखें गए हैं. एक बार फिर बिहार के एक गांव से दिल को मर्माहत करने वाला वीडियो सामने आया है. 
खुले आसमान में पढ़ती बच्ची का दर्द 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रही है. बताती है कि बारिश या धूप होने पर उन्हें काफी तकलीफ होती है. वह कहती है कि “बिल्डिंग बना दे”, क्योंकि पढ़ाई के समय बारिश होती है तो इधर-उधर भागना पड़ता है, धूप लगती है तो भी जगह बदलनी पड़ती है, और जब कपड़े भींग जाते हैं तो घर जाना पड़ता है. बच्ची बार-बार स्कूल के लिए बिल्डिंग बनवाने की मांग करती है ताकि बच्चों को आराम से पढ़ने का मौका मिल सके.

मिलते हैं बिहार में जल्द भाई। https://t.co/YWVWdEa8H5
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2025

सोनू सूद ने बच्ची से किया वादा
हालांकि ये वीडियो बिहार के किस जिले और गांव का है. ये पता नहीं चल सका है, जाने मानें एक्टर सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि जल्द ही वो बिहार आ रहे हैं. उन्होंने इस बच्ची से वीडियो कॉल पर बात की है और कहा है कि तुम लोग मन लगा कर ऐसे ही पढ़ो, जो जरूरत होगा हम मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि वो इस गांव में खुद अपने स्तर से स्कूल बनवाएंगे. 
सोनू सूद के इस वीडियो को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “तेज़ धूप थी, ज़मीन तप रही थी और बिहार की एक नन्ही बच्ची उसी तपती जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी बस इतनी-सी मांग है कि सरकार उसके लिए एक क्लासरूम बना दे, ताकि वो छांव में बैठकर अपने सपनों को जी सके. ये कोई मांग नहीं है, ये उसका हक है.”
उन्होंने बिहार के नेताओं पर निशाना भी साधा है और लिखा है, “बिहार में दशकों से कुर्सी पर जमे नेताओं के लिए ये बेहद शर्म की बात है कि बच्चों को पढ़ने के लिए एक छत तक मयस्सर नहीं और फिर भी ये नेता हर चुनाव में वोट मांगने चले जाते हैं- आख़िर किस मुंह से?” 
ये भी पढ़ें: Nishant Kumar Birthday: चुनाव से पहले पार्टी की कमान संभालेंगे निशांत कुमार? जन्मदिन पर JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर ने मचाई हलचल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment