Virat Kohli And Anushka Sharma: हाथ में काला छाता और पानी की बोतल लिए लंदन की सड़कों पर दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका, अकाय हैं. अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली हाथ में काला छाता और पानी की बोतल लिए अपनी पत्नी अनुष्का के साथ लंदन की गलियों में घूमते और वहां के लोगो से बात करते दिखाई दे रहे हैं.
IPL जीत के बाद से भारत नहीं लौटे कोहली
36 साल के कोहली ने 4 जून 2025 को अहमदाबाद में अपने फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 साल बाद पहला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद से ही वह भारत नहीं लौटे हैं और लंदन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्हें आखिरी बार पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के एक इवेंट में लंदन में देखा गया था.
टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैन्स को चौंका दिया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर उन्होंने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था. अपने 14 साल लंबे करियर में उन्होंने 123 टेस्ट खेले है. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े और 9230 रन बनाए. वे भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
पहले ही कर चुके हैं T20I से संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास से पहले टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. 29 जून 2024 को जब भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था, उसी के बाद कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी निगाहें
कोहली अक्टूबर 2025 में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं. इस सीरीज में उनके पास श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
संगकारा- 404 वनडे में 14,234 रन
कोहली- 302 वनडे में 14,181 रन
यानी महज 54 रन और, और कोहली संगकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment