UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस की क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक युवक के बाल पकड़कर उसे जबरदस्ती एक प्राइवेट कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.
गाली देकर पुलिस ने युवक को घसीटा
युवक बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा. एक बार तो वह कार के दूसरे दरवाजे तक निकल भी गया, लेकिन पुलिस वालों ने उसे फिर से पकड़ लिया. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गालियां देते हुए युवक को घसीट कर वापस लाते हैं. आसपास खड़े लोग यह सब देखकर हैरान रह गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे युवक को खुद भी नहीं पता था कि पुलिस उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है. पुलिस ने उसे बिना कोई कारण बताए पकड़ लिया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे जबरदस्ती कार में ठूंस दिया. यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी इंसान को नहीं, बल्कि जानवर को गाड़ी में ठेला जा रहा हो.
पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान कानून का नहीं किया पालन
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों ने पूछा कि आखिर गिरफ्तारी के दौरान कानून के नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया? गिरफ्तारी के समय कारण बताना और सम्मानजनक व्यवहार करना पुलिस की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां हालात कुछ और ही दिखे.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है. कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल भी नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा युवक को बिना कारण बताए पकड़ना और गालियां देना मानवाधिकारों का उल्लंघन है.
फिलहाल घटना की पुष्टि के बाद उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. यह वीडियो एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 10 साल के बच्चे ने हाईवे पर दौड़ाया ट्रक, खतरे में डाली लोगों की जान, हैरान कर देगा वीडियो