Telangana News: तेलंगाना के कुमरम भीम आसिफाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने बुधवार को 21 लाख 50 हजार रुपये की अवैध शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया. ये कार्रवाई चिंटलामनपल्ली पुलिस स्टेशन की गई. शराब की बोतलों को एक बड़े रोड रोलर की मदद से कुचलकर नष्ट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
चुनावों के दौरान जब्त की गई थी शराब
पुलिस के अनुसार, ये शराब तेलंगाना में एमएलसी चुनावों और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के दौरान पकड़ी गई थी. गुडेम गांव के आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जमा की गई थी. इस कार्रवाई को आदिलाबाद जिला उत्पाद शुल्क आयुक्त के निर्देश पर अंजाम दिया गया. केस नंबर CR.No.B2/85/DCA/2025 के तहत ये शराब बरामद की गई थी. शराब नष्ट करने की प्रक्रिया में कुमरम भीम आसिफाबाद जिले के एसपी कांतिलाल पेटिल भी मौजूद रहे.
तेलंगाना में 21 लाख रुपए की शराब की बोतलों पर चला रोड रोलर, वीडियो वायरल #Telangana pic.twitter.com/qMM9AqsNbz
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 4, 2025
शराब नष्ट करने के बाद एसपी कांतिलाल पेटिल ने चिंटलामनपल्ली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कई अहम सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन के आसपास सफाई बनी रहनी चाहिए और पीड़ितों को समय पर न्याय मिलना चाहिए.
शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले होंगे अरेस्ट
एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति इलाके की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने थाने में दर्ज लंबित मामलों की जानकारी ली और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा. इस कार्यक्रम में कगजनगर डीएसपी रामनुजन, कौताला सीआई रमेश, एक्साइज इंस्पेक्टर सी. रवि, एसआई नरेश और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें –
हॉकी के लिए पाकिस्तान को भारत में हरी झंडी मिलने के बाद भड़का विपक्ष, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- ‘पहलगाम हमले के…’